69 वीं राष्ट्रीय शालेय कुश्ती प्रतियोगिता अंडर 17,19 वर्ष ग्रीको रोमन बालक वर्ग का आयोजन गोरखपुर (उत्तरप्रदेश) में 30 नवंबर से 4 दिसंबर तक आयोजित है.
राष्ट्रीय कुश्ती कोच सागर धीवर ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ के टीम दाल प्रबंधक संजय यादव व्यायाम शिक्षक के नेतृत्व में 27 नवंबर को रवाना हुए. इस कुश्ती प्रतियोगिता में जिले के कोटा ब्लॉक के रतनपुर के पांच पहलवान भाग लेंगे.

अंडर 17 वर्ष ग्रीको रोमन कुश्ती के 48 किलोग्राम भार वर्ग में शुभम यादव, 60 किलोग्राम भार वर्ग में निखिल कुमार धीवर, 110 किलोग्राम भार वर्ग में अमन, अंडर 19 वर्ष 55 किलोग्राम भार वर्ग में पवन कुमार धीवर 77 किलोग्राम भार वर्ग में जयकुमार धीवर शामिल है. सभी पहलवान सिद्ध पीठ गिरजा हनुमान मंदिर अखाड़ा रतनपुर में अभ्यास करते हैं.
पहलवानों को शहिद नूतन सोनी हायर सेकेंडरी स्कूल रतनपुर के प्राचार्य कन्हैया लाल फ़रवी एवं जिले के सबसे वरिष्ठ एवं शिक्षक विष्णु प्रसाद वर्मा, नेताजी सुभाष चंद्र बोस उत्तर मा. विद्यालय रतनपुर के प्राचार्य राजू गुप्ता एवं व्यायाम शिक्षक सागर धीवर ने शुभकामनाएं दिए.
इनके अलावा सिद्ध पीठ गिरजाबंध हनुमान मंदिर अखाड़ा रतनपुर के संरक्षक महंत श्री तारकेश्वर पुरी जी महाराज, गजेंद्र दुबे, अनिल यादव, हर्ष पटेल, नगर पालिका रतनपुर के अध्यक्ष लव कुश कश्यप एवं सिद्ध पीठ गिरजाबंध हनुमान मंदिर अखाड़ा रतनपुर के अध्यक्ष शंकर राव मराठा, जिला कबड्डी संख्या अध्यक्ष जीवन मिश्रा, विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री राजीव शर्मा, उस्ताद बद्री प्रसाद साहू, विनोद सारथी आदि ने बधाई दिए.
