25वी छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय जूनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता 21 से 23 नवम्बर तक बलौदाबाजार के पलारी में आयोजित हो रही है. जिसमे जिले की बॉल बैडमिंटन टीमें ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.
बिलासपुर बालक टीम ने पहला मैच में पूर्व चैंपियन दुर्ग जिला को 35-18, और 35-18 से लगातार दो सेटों में हराकर पहला मुकाबला जीता, दूसरे मुकाबले में बालक टीम ने बेमेतरा जिला को 35-13 और 35-24 से हराया, तीसरे मैच मे कबीरधाम को 35-28 और 35-32 से हराया. बालिका टीम ने पहले मैच मे रायगढ़ को 35-24 और 35-18 से हराया, और दूसरे मैच मे बालिका टीम ने गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला को, 35-08 और 35-16 हराया, और तीसरे मैच मे बस्तर को 35-31 और 35- 33 से हराया, चौथे लीग मैच में गरियाबंद को 35-11 और 35-23 से क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किये.

जिला से बालिका मे नैसी तिर्की, अलीना, तानिया ने शानदार प्रदर्शन किया, वही बालक वर्ग मे लियान, दीपांश, किशन आयुष ने शानदार किया.बिलासपुर बॉल बैडमिंटन टीम में शामिल खिलाड़ी जैक तिग्गा (कप्तान), लियन टोप्पो, किशन आयुष, आयुष बंजारे, जुएल टोप्पो, दीपांश तिर्की, प्रफुल घोसले, लोकेश गोयल, कोच सूरज नायक, मैनेजर एम. रवि राव है.
बालिक टीम में शामिल खिलाड़ी नैंसी तिर्की (कप्तान) , जॉन अलीना, मोक्षिका यादव, आराध्या मसीह, आकांशा ध्रुव, तानिया जायसवाल, दीक्षा यादव, एंजेल मसीह, सुहानी मेहता, कोच सूरज नायक मैनेजर पुष्पलता यादव शमिल है. जिले के शानदार प्रदर्शन के लिए अमरनाथ सिंह, संघ के विनीत वर्मा, श्रीकांत बघाडे, मनीष सैरे, आशीष साहू, आदि ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दिए.

