प्रथम जिला स्तरीय महिला अस्मिता लीग का आयोजन बहतराई एथलेटिक स्टेडियम में कल 10 नवंबर को होना था, जो किन्ही कारण से आयोजन स्थल नार्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट रेलवे स्टेडियम कर दिया गया है.
जिसमें 14 वर्ष से कम की बालिका और 16 वर्ष से कम की बालिका खिलाड़ी भाग ले सकते हैं. एक खिलाड़ी एक ही स्पर्धा में भाग ले सकता है. 14 वर्ष से कम में जिनकी उम्र 21 / 12 / 2011 से 20 / 12 / 2013 तक होनी चाहिए एवं 16 वर्ष से कम में जिनकी उम्र 21 / 12 / 2009 से 20 / 12 / 2011 के बीच में होनी चाहिए.
14 वर्ष की बालिका खिलाड़ियों का इवेंट ए ग्रुप में रन 60 मीटर, लंबी कूद एवं ऊंची कूद, बी ग्रुप में 60 मीटर रन, लंबी कूद और बैक थ्रो 1किलो गोला सी ग्रुप में 60 मीटर दौड़, लंबी कूद, 600 मी किड्स और जैवलिन.
16 वर्ष के बालिका खिलाड़ियों के लिए 60 मीटर दौड़, 600 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, तवा फेक, गोला फेक और भाला फेंक. यह जानकारी जिले के संयुक्त सचिव के श्रीनिवास ने दिया.

