राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता हेतु जिले के खिलाड़ियों के अंडर- 15 एवं 17 बालक/बालिकाओं के चयन हेतु ट्रायल 29 अक्टूबर को रेड डायमंड स्पोर्ट सेंटर, तोरवा में सुबह 9 बजे से चयन स्पर्धा का आयोजन जिला बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित किया जा रहा है.

स्पर्धा का पंजीयन शुल्क 500/-, वार्षिक पंजीयन शुल्क 500/ है. अधिक जानकारी के लिए बैडमिंटन कोच एवं जिला बैडमिंटन संघ के सदस्य कमल कृष्णा राय +919039840207 एवं गुरदीप +918120072662 से संपर्क कर सकते हैं.
Please follow and like us:


