जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा जिला स्तरीय अस्मिता एथलेटिक्स वूमेंस लीग का आयोजन 10 नवंबर को नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट में आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूलों के 55 बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सुशील मिश्र जी उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

यह प्रतियोगिता अंडर 14, 16 वर्ष के बालिकाओं के लिए आयोजन किया गया.प्रतियोगिता को सफल बनाने में पीजी जय किशन, हेमंत सिंह परिहार आंचल, अदिति ,मुरली, हर्ष राजपूत ,कौशल्या साहू ,अनीता साहू, दीपक ,अश्वनी, सी लारेंस, डी लहरी, सुजीत, योगेश आदि तकनीकी अधिकारी एवं सुचारू रूप से संचालित किया.
लीग का संचालन एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) के मार्गदर्शन एवं सहयोग से किया जा रहा है. प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों में अंडर 14 ट्रायथलॉन ए जिसमें प्रथम स्थान पर मानसी, दूसरे स्थान पर उन्नति, तीसरे स्थान पर निधि रही, ट्रायथलॉन बी में प्रथम स्थान पर पूजा दूसरे स्थान पर मावली एवं तीसरे स्थान पर योग्यता रही.ट्रायथलॉन सी में प्रथम स्थान पर सोनिया दूसरे स्थान पर श्रुति एवं तीसरे स्थान पर साक्षी रही.
वही अंडर 16 के इवेंट में 60 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर प्रिया दूसरे स्थान पर रानय, तीसरे स्थान पर पायल रही, 600 मी दौड़ में प्रथम स्थान पर दंतेश्वरी दूसरे स्थान पर मेघा एवं तीसरे स्थान पर निहारिका रही, हाई जंप अंडर 16 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर नूतन श्रीवास दूसरे स्थान पर आरती एवं तीसरे स्थान पर प्रीति निषाद रही.
लंबी कूद में प्रथम स्थान पर डोली दूसरे स्थान पर दीप्ति एवं तीसरे स्थान पर खुशबू रही, तवा फेक में प्रथम स्थान पर सुहानी दूसरे स्थान पर पूनम एवं तीसरे स्थान पर चांदनी रही, गोला फेक में प्रथम स्थान पर अर्पिता दूसरे स्थान पर अंकित एवं तीसरे स्थान पर गुनगुन रही. किड्स जैवलिन में प्रथम स्थान पर प्रियांशी दूसरे स्थान पर पूजा एवं तीसरे स्थान पर समृद्धि सिंह रही. यह जानकारी जिला एथलेटिक्स संघ के सह सचिव एवं जिला एथलेटिक संघ प्रवक्ता श्रीनिवास राव ने दिया.


