35 वी ओपन सब जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप मे छत्तीसगढ़ की बालक व बालिका टीम ने अपने अपने लीग मैच जीतकर प्री क्वार्टर फाइनल मे प्रवेश किया है. इस संबंध मे जानकारी देते हुये एनआईएस कबड्डी कोच ओमकार जायसवाल ने बताया कि उक्त चैंपियनशिप का आयोजन 27 से 30 नवंबर तक सोनीपत हरियाणा मे आयोजित किया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ की बालक टीम ने अपने पुल के लीग मैच मे विदर्भ को 51-14 के मुकाबले 37 अंको से हराकर जीत के साथ शुरुआत किया. दूसरे मैच मे पांडिचेरी टीम को 41-01 के मुकाबले 40 अंको से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल मे पहुंचे. छत्तीसगढ़ की बालिका टीम ने अपने पहले मैच मे केरला को 55-50 के मुकाबले 5 अंको से हराकर जीत के साथ आगाज़ किया दूसरे मैच मे छत्तीसगढ़ ने मणिपुर को 48-12 अंको के मुकाबले 36 अंको से हराया. अंतिम लीग मैच काफ़ी रोमांचक रहा जिसमे छत्तीसगढ़ की बालिका टीम ने महाराष्ट्र को 49-48 के मुकाबले 1 अंको से हराकर अपने पुल मे विनर बने व प्री क्वार्टर फाइनल मे पहुंचे.
कल से नॉक आउट के मुकाबले खेले जायेंगे. छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों के लिए बालक टीम का 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कबड्डी प्रशिक्षण केंद्र चिंगराजपारा बिलासपुर मे व बालिका टीम का प्रशिक्षण शिविर खेलो इंडिया कबड्डी ट्रेनिंग सेंटर फिजिकल कालेज मैदान पेंड्रा मे आयोजित किया गया था.बालक टीम का प्रशिक्षण शिविर वरिष्ठ कबड्डी कोच हेमंत यादव द्वारा दिया गया. जबकि बालिका टीम का प्रशिक्षण खेलो इंडिया ट्रेनिंग सेंटर पेंड्रा मे कबड्डी कोच कौशल कश्यप द्वारा दिया गया.
बालक टीम टीम मे नवीन साहू , भूषण पटेल, बिरजू चौहान, श्री राम मरावी, तुषार देवागन, शिवा खैरवार, निखिल, सुंदर पाल, मोलिक कुमार, प्रियांशु सिन्हा, हिमलेश जांगेल, अमित कुमार जगत आदि टीम मे शामिल है. टीम के कोच आशीष मिश्रा व मनैजर पीतांबर पोर्ते है.
बालिका टीम मे राशि शोरी, प्रियंका नेताम, सानिया यादव, जयंती शोरी, वंशी मरावी, ममता, कुशुम, भावी यादव, प्रियंका यादव, निशा गुप्ता, यामिनी, हेम प्रभा, मोनिका, व नम्रता का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ की टीम मे शामिल है इनके कोच कौशल कश्यप है.
खिलाड़ियों के अच्छा प्रदर्शन करने के लिए छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ अध्यक्ष शशिकांत बघेल, संघ के महासचिव प्रदीप यादव, कोषाध्यक्ष सेवा राम साहू, बिलासपुर जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष जीवन मिश्रा एंव समस्त छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ के पदाधिकारियों ने बधाई दिए.

