इंडियन पेंचाक सिलाट फेडरेशन एवं कर्नाटक संघ के संयुक्त तत्वाधान में 13वीं राष्ट्रीय सब जूनियर जूनियर स्पर्धा का आयोजन 26 से 28 सितंबर को कर्नाटक के कोप्पल में आयोजित हो रहा है. प्रतियोगिता में 32 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेश की टीमें भाग ले रही है.
छत्तीसगढ़ टीम में 31 बालिका एवं 24 बालक खिलाड़ी और 7 टीम ऑफिशल समेत कुल 63 सदस्य दल सामिल है. आज प्रतियोगिता में भाग लेने टीम कर्नाटक रवाना हुई. छत्तीसगढ़ टीम में बिलासपुर के 11 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. जिनमे आयुष यादव, शेख अब्दुल कबीर, भारत कश्यप, अक़्सा फातिमा, रुबीना अली, अल्फिशा शेख, अदीबा नूर, अनन्या यादव, दीक्षा यादव, लावन्या पाण्डेय, आरना साहू शामिल है.

बॉयज़ टीम के कोच सूर्यकांत वर्मा, शेख अरबाज अली, गर्ल्स टीम कोच श्रीमती सबीहा शेख, लिनीमा साहू, राष्ट्रीय निर्णायक सुश्री ममता पाण्डेय, मनीष निषाद, अभिषेक देवांगन, दल प्रबंधक शेख समीर है.
