इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन से मान्यता प्राप्त छत्तीसगढ़ बॉक्सिंग संघ की वार्षिक बैठक सम्पन्न हुई. जिसमे 31 अक्टूबर एवं 01 नवंबर तक राज्य स्तरीय बॉक्सिंग मुकाबला करवाने का निर्णय लिया गया.इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन से मान्यता प्राप्त छत्तीसगढ़ संघ की वार्षिक बैठक अटल बिहारी बाजपाई विश्विद्यालय के सभागार में आयोजित की गई.
जिसमें विभा अवस्थी को सर्वसम्मति से संरक्षक बनाया गया है। कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शांति भाई बरडिया को सर्वसम्मति से निर्विरोध चुना गया. उमा शंकर व्यास को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया। महासचिव हितेश कुमार तिवारी एवं कोषाध्यक्ष तिलक राज मीणा चुने गए। पूर्व सैनिक अरुण सावरकर एवं संगीता शर्मा को कार्यसमिति सदस्य के रूप में नामित किया गया ।

इस बैठक में IABF की तरफ से श्रीमती हर्षिता पांडे उपस्थित रही । प्रक्रिया भूतपूर्व सीबीआई मजिस्ट्रेट प्रभाकर जी की उपस्थिति एवं निगरानी में हुई, उनके द्वारा प्रदेश बॉक्सिंग संघ की कार्यसमिति को घोषित किया गया. छत्तीसगढ़ में बॉक्सिंग को बढ़ाने के लिए नयी कार्यकारिणी ने कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए
1. राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता 03 एवं 04 को आयोजित की जाएगी।
2. 07 से 10 नवंबर तक अयोध्या उत्तर प्रदेश में होने वाली राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए ऑफिसियल नियुक्त करना, टीम के साथ रवाना करना ।
3. छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिले से आए बॉक्सिंग प्रशिक्षक को इस खेल को अपने अपने जिले में बढ़ाने के लिए अभिप्रेरित किया गया
4. छत्तीसगढ़ में एक राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के आयोजन करवाने के संदर्भ में भी सभी ने एकजुट होकर मुहर लगाया।
5. दिसंबर में दुबई में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता की जानकारी दी गई ।महासचिव हितेश कुमार तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
