Sport News

KHELNEWZ BILASPUR DESK गुरु घासीदास विश्वविद्यालय की मेज़बानी में जारी है ईस्ट ज़ोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला वॉलीबॉल टूर्नामेंट

ईस्ट ज़ोन इंटर-यूनिवर्सिटी महिला वॉलीबॉल टूर्नामेंट गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में खेला जा रहा है. 12 दिसम्बर को टूर्नामेंट के तीसरे दिन दूसरे चरण के कई रोमांचक मुकाबले खेले गए।

मैच 1

विश्वभारती विश्वविद्यालय, शांतिनिकेतन बनाम हेमचन्द यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग

विजेता: हेमचन्द यादव विश्वविद्यालय (4–1)

मैच 2 रवीन्द्र भारती विश्वविद्यालय, कोलकाता बनाम महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ (एम.जी.के.वी.)

विजेता: रवीन्द्र भारती विश्वविद्यालय, कोलकाता (3–0)

मैच 3 कलकत्ता विश्वविद्यालय, कोलकाता बनाम राधा गोविन्द विश्वविद्यालय, रामगढ़

विजेता: कलकत्ता विश्वविद्यालय

मैच 4 सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु बनाम हेमचन्द यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग

विजेता: हेमचन्द यादव विश्वविद्यालय

मैच 5 उत्कल विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर बनाम नागालैंड विश्वविद्यालय, नागालैंड

विजेता: उत्कल विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर

मैच 6अडामस विश्वविद्यालय बनाम रवीन्द्र भारती विश्वविद्यालय, कोलकाता

विजेता: अडामस विश्वविद्यालय (3–0)

हेमचन्द यादव विश्वविद्यालय, रवीन्द्र भारती विश्वविद्यालय, कलकत्ता विश्वविद्यालय, उत्कल विश्वविद्यालय तथा अडामस विश्वविद्यालय ने अपने-अपने मैचों में प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए अगले चरण में मजबूत दावेदारी पेश की।

Please follow and like us:

khelnewz

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *