खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स बीकानेर राजस्थान में 1 से 5 दिसंबर तक आयोजित हुई. इस प्रतियोगिता में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी से आठ क्वालीफाई टीम चयनित हुए.इस प्रतियोगिता के दौरान आज खेले गए मैच में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से सेमीफाइनल मैच में अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय को हार का सामना करना पड़ा.

एयू की टीम तीसरे स्थान पर रही और ब्रॉन्ज़ मेडल से संतोष करना पड़ा. विश्वविद्यालय टीम की महिला खिलाड़ी नूतन, रुखसार, सरोजिनी, रूपल, संध्या ,अनु, वंदना, किरण ,सिमरन, रोशनी, पूजा आदि शामिल थे. टीम मैनेजर के रूप में डॉक्टर बसंत अंचल लगातार विश्वविद्याल को मेडल दिला रहे है. प्रशिक्षक के रूप में दिल कुमार राठौर महिला टीम मैनेजर सविता लकड़ा सभी के कुशल मार्गदर्शन में यह सफलता प्राप्त हुई।
खिलाड़ियों द्वारा मेडल प्राप्त होने पर अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य ए डी एन वाजपेई, कुलसचिव डॉक्टर तारनीश गौतम, शारीरिक शिक्षा के संचालक डॉ प्रमोद तिवारी, वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी डॉ अजय सिंह, डॉक्टर सुनील गौरहा, डॉक्टर सुरेश सिंह पवार, मुकेश घोरे, डॉक्टर जितेंद्र मिश्रा, डॉ अजय यादव, डॉक्टर सतीश गोयल, डॉक्टर मनीष सक्सेना, डॉक्टर आलोक शर्मा, डॉक्टर देवर्षी चौबे, राजेश सिंह, शोभाराम टाइगर, डॉ शेख शाहिद, चोलेश शंकर साहू, चंद्र प्रताप सिंह, ओमकार जयसवाल, विद्येंदु शुक्ला आदि ने बधाई दिए.

