खेलो इंडिया के तत्वधान में छत्तीसगढ़ रग्बी एसोसिएशन और जिला रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा बिलासपुर में 15 अक्टूबर को नॉर्थ इंस्टीट्यूट में अयोजित कराया गया. जिसमे अंडर-15 की 8 टीम अंडर-18 की 8 टीमें सीनियर लड़कियों की 8 टीमों ने भाग लिया. अयोजित टूर्नामेंट में अंडर-15 वर्ग में प्रथम स्थान सेंट विंसेंट पल्लोटी स्कूल बिलासपुर, द्वितीय स्थान श्री पद्माक्षी स्कुल, तृतीय स्थान यूनाइटेड पब्लिक स्कूल बिलासपुर को मिला.

अंडर-18 वर्ग में प्रथम सेंट विंसेंट पल्लोटी स्कूल मंगला, द्वितीय स्थान सेजस सरकंडा, तृतीय स्थान पीएम श्री स्कूल बिलासपुर रहा. वरिष्ठ वर्ग में प्रथम रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन बिलासपुर द्वितीय गुरु घासी दास विश्वविद्यालय, तृतीय रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन बिलासपुर. प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ रग्बी के सचिव डॉ. अयाज़ अहमद खान और इमरान खान उपस्थित रहे टूर्नामेंट को सफल बनाने में शुभम माणिक (संयुक्त सचिव आर.एफ.ए.बी.), मुस्कान कोरेती, अपूर्व सिंह ठाकुर, शिवेंद्र यादव, आफताब, अविनाश, प्राची, हेमा, ओम प्रकाश यादव, हरिओम, हिमांशु लोधी, मोहन तिवारी, शुभम यादव, मेराज दरिया, रोहित गुप्ता, उपदेश का योगदान रहा
 
															

 
                        