अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के अंतर्गत 36वीं क्षेत्रीय एथलेटिक्स स्पर्धा का आयोजन 4 से 7 अक्टूबर को शारदा विहार, भोपाल में आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय से कुल 05 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिनमें भैया वर्ग में आयास खान, देवांश ढीमर बहिनों में दीपमाला राजपूत, मनु ठाकुर एवं प्रेरणा ध्रुव शामिल थे।

इस स्पर्धा में बहन मनु ठाकुर ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 100मी. बाधा में स्वर्ण पदक प्राप्त किया एवं भैया देवांश ढीमर ने 110 मी. बाधा दौड़ में रजत पदक प्राप्त किया। जिसमें मनु का चयन अखिल भारतीय (राष्ट्रीय) एथलेटिक्स स्पर्धा हेतु किया गया है। टीम के कोच ओमप्रकाश वंदे ने बताया कि अखिल भारतीय एथलेटिक्स स्पर्धा 31 अक्टूबर से 04 नवंबर तक बेंगलुरु में आयोजित की जाएगी।
मनु ठाकुर के राष्ट्रीय एथलेटिक्स स्पर्धा में चयन होने पर विद्यालय के व्यवस्थापक वैभव पांडे, प्राचार्य रामप्रसाद राठौर, उपप्राचार्य श्रीमती किरण कश्यप एवं विद्यालय परिवार ने शुभकामनाएं दिए है।
