Sport News

KHELNEWZ BILASPUR DESK ओपन चेस चैम्पियनशिप का भव्य आयोजन न्यायधानी में हुआ संपन्न

बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल, मोपका के प्रांगण में एरीना एनीमेशन बिलासपुर ओपन चेस चैम्पियनशिप का भव्य एवं सुव्यवस्थित आयोजन सफलता के साथ सम्पन्न हुआ। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल एवं बिलासपुर चेस वॉरियर्स द्वारा एरीना एनीमेशन बिलासपुर के सहयोग से आयोजित की गई। सुबह के सत्र में टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन एरीना एनीमेशन बिलासपुर के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री संदीप गुप्ता ने किया।

उद्घाटन अवसर पर उन्होंने कहा कि शतरंज युवा वर्ग में बौद्धिक विकास और एकाग्रता बढ़ाने का सर्वोत्तम माध्यम है, और बिलासपुर में ऐसे आयोजन प्रतिभाओं को एक नया मंच प्रदान करते हैं।दिन भर चले रोमांचक मुकाबलों के बाद शाम को आयोजित समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में माननीया महापौर श्रीमती पूजा विधानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उनके साथ मंच पर एरीना एनीमेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री संदीप गुप्ता, बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती सुतापा सरकार, तथा आर्किपीडिया, इंटरियर डिज़ाइन के आर्किटेक्ट श्री चंदन गांगुली की विशिष्ट उपस्थिति रही, जिन्होंने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और विजेताओं को सम्मानित किया।

सभी अतिथियों ने प्रतिभागियों के खेल कौशल और आयोजन की उत्कृष्ट व्यवस्था की सराहना की। प्रतियोगिता में बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ के अनेक जिलों से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैपिड फॉर्मेट (10+5) में खेले गए इस टूर्नामेंट में कुल ₹60,000 से अधिक की पुरस्कार राशि निर्धारित थी, जिसने प्रतियोगिता को और आकर्षक बनाया। कड़े मुकाबलों के बाद वैभव नेमा ने प्रथम स्थान, क्षितिज शर्मा ने द्वितीय स्थान और आशुतोष बनर्जी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल और सम्मानजनक नकद राशि प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त विभिन्न विशेष श्रेणियों—अंडर–07, अंडर–09, अंडर–11, बेस्ट वूमन, बेस्ट वेटरन और बेस्ट अनरेटेड—में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

सभी प्रतिभागियों को मेडल एवं ई-प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए, जिससे युवा खिलाड़ियों में अतिरिक्त उत्साह देखा गया।इस सफल प्रतियोगिता के संचालन और प्रबंधन में आयोजन टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मुख्य आयोजकों में वेदांश तिवारी, विवेक एक्का, सूरज रिचार्य और शिवम सिंह ठाकुर शामिल रहे, जिन्होंने पूरे आयोजन को सुचारु रूप से संपन्न करवाने में अपनी भूमिका निभाई। प्रतियोगिता का संचालन अनुभवी शतरंज खिलाड़ी व शिक्षिका श्रीमती पूर्णिमा तिवारी द्वारा अत्यंत कुशलता और अनुशासन के साथ किया गया. जबकि निर्णायक मंडल का नेतृत्व मुख्य निर्णायक श्री आलोक सिंह क्षत्री ने किया।

सभी व्यवस्था एवं तकनीकी समन्वय को सफल बनाने में टीम ने अथक परिश्रम किया, जिसकी सर्वत्र प्रशंसा हुई।एरीना एनीमेशन बिलासपुर ओपन चेस चैम्पियनशिप 2025 ने शहर में बौद्धिक खेलों की प्रतिष्ठा को नई ऊँचाई प्रदान की और युवा खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना तथा मानसिक विकास के प्रति जागरूकता को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ावा दिया। इस आयोजन ने न केवल नए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को उभरने का अवसर दिया, बल्कि बिलासपुर में खेल संस्कृति के विस्तार और सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी साबित हुआ।

Please follow and like us:

khelnewz

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *