पुरुष में 56 और महिला में 44 विश्वविद्यालय के कुल 1600 खिलाड़ी और अधिकारी हो रहे शामिल
डॉ सीवी रमन विश्वविद्यालय में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी संगठन ने ईस्ट जोन कबड्डी प्रतियोगिता महिला / पुरुष वर्ग का आज आगाज हो गया। विश्वविद्यालय में ईस्ट जोन यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट का आयोजन 6 से 14 अक्टूबर तक होगा। इस टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग में 56 और महिला वर्ग से 44 विश्वविद्यालय के कुल 1600 खिलाड़ी और नौ राज्यों के खिलाड़ी प्रदर्शन कर रहे हैं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ संजीव शुक्ला ने कहा कि कबड्डी पूर्ण रूप से प्राकृतिक खेल है । यह सबसे अधिक खेले जाने वाला खेल है । उन्होंने कहा कि भारत देश के 80% गांव में यह खेल खेला जाता है । जिसके लिए किसी महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर या सामानों की जरूरत नहीं होती, इसलिए सबसे अधिक लोकप्रिय भी है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार घोष ने कहा कि विद्यार्थी खेल भावना से खेलें और सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा का प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा कि खेल से हमें केवल जितना ही नहीं हार को स्वीकार करना भी सीखना होता है। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी.कार्यक्रम में उपस्थित विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉक्टर अरविंद तिवारी ने कहां की स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन निवास करता है, इसलिए खेलों का महत्व सबसे अधिक होना चाहिए। उन्होंने मेजबानी के लिए ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी संगठन का आभार भी जताया। श्री तिवारी ने बताया कि आने वाले समय में हम और भी अधिक खेलों की मेजबानी करेंगे।
इस अवसर पर कोटा एसडीओपी नूपुर उपाध्याय ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल बेहद जरूरी है । खेल ही व्यक्ति के व्यक्तित्व को निखारता है। इस अवसर पर केरल कालीकट विश्वविद्यालय से आए ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी संगठन के ऑब्जर्वर डॉ पीके मनोज, कबड्डी फेडरेशन के ऑब्जर्वर महेश कुमार साहू ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम में आभार प्रकट शारीरिक शिक्षा विभाग के संचालक डॉक्टर जयशंकर यादव ने किया।
नौ राज्यों से कल 1600 खिलाड़ी और अधिकारी शामिल हों रहे हैं । जिसमें असम, मणिपुर ,त्रिपुरा, बिहार ,झारखंड, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, और मेजबान छत्तीसगढ़. के खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। टूर्नामेंट के पहले दिन इन टीमों ने जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया है। इसमें डॉ सी वी रमन विश्वविद्यालय, उत्कल विश्वविद्यालय, गुरुघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय रांची, संबलपुर विश्वविद्यालय उड़ीसा, बीएचयू उत्तर प्रदेश और अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर शामिल है।

 
															

 
                        