athletics

KHELNEWZ BILASPUR DESK एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप की ब्रॉन्ज़ मेडलिस्ट थोटा संकीर्तना को राज्य एथेलेटिक्स संघ ने दिया बधाई

थोटा संकीर्तना ने चौथी साउथ एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 800 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया. यह प्रतियोगिता झारखंड के रांची बिरसा मुंडा एथलेटिक स्टेडियम में 24 से 26 अक्टूबर तक आयोजित की गई थी.भिलाई चरोदा की एथलेटिक्स खिलाड़ी थोटा ने छत्तीसगढ़ का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रौशन किया है।

इससे पहले भी वे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतकर देश को गौरवान्वित कर चुकी हैं। वर्तमान में थोटा संकीर्तना अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर नेशनल कैंप NSNIS बेंगलुरु में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। उनके इस शानदार प्रदर्शन के समय माननीय सर्वश्री डॉक्टर ललित कुमार भनोट एथलेटिक फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के प्लानिंग कमेटी के अध्यक्ष एवं अध्यक्ष साउथ एशिया एथलेटिक फेडरेशन उपस्थित थे.

इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री एवं अध्यक्ष ओलिम्पिक संघ विष्णु देव साय, डॉक्टर रमन सिंह विधानसभा अध्यक्ष, उपमुख्यमंत्री एवं खेल मंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, विधायक अमर अग्रवाल, सुशांत शुक्ला बेलतरा विधायक, विक्रम सिसोदिया महासचिव छ.ग. ओलिम्पिक संघ, रजनीश सिंह, संचालक श्रीमती तनुजा सलाम, आई. जी. डॉ संजीव शुक्ला, कलेक्टर संजय कुमार अग्रवाल, पुलिस अधिक्षक रजनेश सिंह, नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, अवधेश कुमार त्रिवेदी, महेंद्र आहूजा, जसविन्दर सिंह भाटिया (द्रोणाचार्य अवार्डी), सुरेश क्रिस्टोफर, पीजी कृष्णनन, सुशील मिश्रा, ए. एक्का, विजय केशरवानी, जगपाल सिंह धैलीवाल, सौरभ लूनिया, पपिंदर सिंह, रणवीजय प्रताप सिंह, विवेक शुक्ला, संजू डे, देवेंद्र राठौर, बलवीर सिंह, रविशंकर धनगर, अनिल खोपरागड़े, रविद्र पटनायक, राजेश्वर राम भगत, हितेश यादव, आदित्य सिंह, प्रभा जैन, आलोक गुप्ता, चारुलता गजपाल, गोपाल यादव, डॉ मेजर सिंह, सुभम सिंह, प्रभा जैन ,मंजू शर्मा, अक्षय कुमार सोनी, ऋषिदेव सिंह, वसीम, सुरेश कुमार, सुनीति निषाद, हरीस निशाद, के श्रीनु, अभिषेक सिंह, नागेंद्र सिंह, नरेश कुमार, संदीप कुमार, सचिन मसीह, अरुण पाल, रमेश बाबू, रीतिका, शरद पार्कर, ए के साही, सौरभ राय, नौसाद खान, शिवेंद्र यादव, नागेंद्र मेश्राम आदि ने बधाई दिए। यह जानकारी छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के संयुक्त सचिव एवं प्रवक्ता हेमंत सिंह परिहार ने दिया।

Please follow and like us:

khelnewz

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *