अचीवर्स पब्लिक स्कूल गतौरी के मैदान में इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन रखा गया है. आज शुभारंभ पर मुख्य अभ्यागत रहे विनय शुक्ला, सुनील अग्रवाल पार्षद नगर पालिक रतनपुर, स्कूल के डायरेक्टर वीरेंद्र चौहान, प्राचार्या प्रीति चौहान, उपप्राचार्या मिकूँ मिश्रा उपस्थित रहे.
व्यायाम शिक्षक अरुण दुबे ने बताया कि प्रथम मैच कर्नल स्कूल और मॉर्डन स्कूल के मध्य खेला गया जिसमें कर्नल स्कूल ने जीत दर्ज किया ,दूसरा मैच जैन इंटरनेशनल स्कूल और एलसीआईटी के मध्य खेला गया जिसमें एलसीआईटी ने मैच जीता, तीसरा मैच आधारशिला विद्या मंदिर और सेंट जेवियर भरनी के मध्य खेला गया जिसमें आधारशिला विद्या मंदिर ने मैच जीता.

चौथा मैच पद्माक्षीय ग्लोबल स्कूल और लोयला स्कूल के मध्य खेला गया जिसमें लोयला स्कूल ने मैच जीता. प्रथम दिवस जितने वाली टीम अगले चक्र में प्रवेश कर गई है. आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरा अचीवर्स पब्लिक स्कूल के सभी शिक्षको का भरपूर सहयोग रहा. मैच में स्कोरिंग की भूमिका में शिवा राव और प्रीति भुरंगी, संचालन में रविन्द्र रात्रे, श्रुति यादव, प्रिया सिंह का सहयोग रहा।
