राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में जिले के प्रतिनिधित्व हेतु चयन ट्रायल जिला संघ के अध्यक्ष अरविंद गोयल एवं सचिव डॉ चंद्राकर के मार्गदर्शन में अंडर 15, अंडर 17 वर्ग के बालक एवं बालिकाओं के लगभग 95 खिलाड़ियों ने भाग लिया. आगामी 11 नवंबर से राजधानी में राज्य स्तरीय अंडर 15/17 बालक, बालिका प्रतियोगिता आयोजित है.
जिला स्तरीय चयन स्पर्धा का आयोजन रेट डायमंड स्पोर्ट्स सेंटर, तोरवा में आयोजित हुआ. स्पर्धा के अंतर्गत अंडर 17 बालक वर्ग मेंअथर्व गंभीर, विजेता नैतिक वैष्णव,उप विजेता अंडर 15 बालक वर्ग सैय्यद ज़यान अली, विजेता आर्यन रजक, उप विजेताअंडर 15 बालिका अन्वेशा शर्मा, विजेता रुबानी कौर, उप विजेता अंडर 17 बालिका वर्ग आर्न श्रीवास्तव, विजेता अन्वेशा शर्मा, उप विजेता रही.

विजेताओं को जिला संघ उपाध्यक्ष और रेड डायमंड बैडमिंटन संघ के संचालक मनीष उभरानी ने पुरुस्कार वितरण किए. कल के खेल आयोजन के मुख्य रेफरी गुरदीप सिंह, कमल राय रहे. इस अवसर पर योगेश गंभीर, हेम कुमार पांडे, आयुष राय, जावेद अली, संदीप यादव, राजीव यादव, सुनील वर्मा, जय जिज्ञासी, लव श्रीवास, सूरज, वैभव, तुषार आदि उपस्थित रहे.

 
															

 
                         
                            
