छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आबंटित सेक्टर स्तरीय बास्केटबॉल स्पर्धा का आयोजन 11 दिसंबर को एलसीआईटी कालेज में आयोजित किया गया. प्रतियोगिता का प्रारम्भ दीप प्रजावलित कर व सभी महाविद्यालय से आये खिलाड़ियों से परिचय कर संस्था प्रमुख प्रमोद कुमार जैन, उपसंस्था प्रमुख अंकित जैन, सेक्रेटरी उपकार राय, प्राचार्य डॉ. अर्चना शुक्ला, उपप्राचार्य अभिनव पाल, इंजिनिरिंग विभाग उपप्राचार्य शुभी श्रीवास्तव, फार्मेसी के प्राचार्य डॉ. रितेश जैन, प्राचार्य डॉ. संदीप गुप्ता, कॉमर्स विभाग प्रमुख आदिल डल्ला, कला विभाग प्रमुख उमेश पटनायक, ला विभाग प्रमुख डॉ. अंकुर श्रीवास्तव, साइंस विभाग प्रमुख अभिषेक केशरवानी आदि ने किया.

इस संबंध मे जानकारी देते हुये महाविद्यालय क्रीड़ाधिकारी ओमकार जायसवाल ने बताया कि फाइनल मुकाबला एलसीआईटी कालेज विरुद्ध सीएमडी के मध्य खेला गया जिसमे सीएमडी कालेज ने 56- 44 के मुकाबले 12 अंको से मुकाबला जीतकर सेक्टर स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का ख़िताब अपने नाम किया. उपविजेता मेजबान कॉलेज रहा.

विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी मुख्य अतिथि अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय फिजिकल डायरेक्टर डॉ. प्रमोद कुमार तिवारी, एलसीआईटी कालेज प्राचार्य डॉ. अर्चना शुक्ला, बिलासपुर जिला बास्केटबॉल संघ सचिव अमित मंडल, क्रीड़ाधिकारी डॉ. आलोक शर्मा, डॉ. शेख शाहिद, बास्केटबॉल कोच आंनद सिंह के हाथों प्रदान किया गया. इस प्रतियोगिता को सम्पन्न जिला बास्केटबॉल संघ के निर्णायक अमित पिल्ले, राहुल हल्दीसकर, पवन, शैलेश मिश्रा, राजा, विशाल टंडन ने कराया. प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर शिवशंकर गुप्ता, इंजमाम,का विशेष सहयोग रहा.


