Table tennis

KHELNEWZ BILASPUR DESK सेक्टर स्तरीय टेबल टेनिस महिला स्पर्धा की चैंपियन बनी मुंगेली महाविद्यालय

स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय में आयोजित सेक्टर स्तरीय टेबल टेनिस महिला स्पर्धा का आयोजन प्रो. यू.के. श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी डॉ. बसंत अंचल, डॉ. पवार, डॉ. देवर्षि चौबे उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता में चार टीमों ने भाग लिया, जिनमें शासकीय सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज कोतरी मुंगेली, स्वामी आत्मानंद कॉलेज बिलासपुर, शासकीय बिलासा कॉलेज बिलासपुर और यूटीडी बिलासपुर शामिल थीं।प्रतियोगिता के परिणाम में विजेता शासकीय सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज कोतरी मुंगेली उपविजेता अटल बिहारी वाजपेय विश्वविद्यालय यूटीडी बिलासपुर रहे.

महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी एवं आयोजन सचिव श्रीमती ज्योति यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया। वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी डॉ. सुरेश पवार, डॉ. बसंत अंचल, डॉ. देवर्षि चौबे और हेमंत कश्यप ने एक स्वर में कहा, “यह आयोजन हमारे खिलाड़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जहां वे अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन कर सकते हैं और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार हो सकते हैं।

इस अवसर पर अतिथियो के साथ महाविद्यालय से डॉ. प्रेमलता वर्मा, डॉ. आर के सचदेव, डॉ. बी के त्रिपाठी, प्रो. एल. के. गवेल, डाॅ. संजय धनवानी, प्रो. प्रकाश त्रिपाठी, डाॅ. रामेश्वरी ए. बंजारा, डाॅ. श्वेता श्रीवास, डाॅ. अविनाश सिंह ठाकुर, सिद्धांत शर्मा, सुश्री मानसी शर्मा,सुश्री श्रीवाणी ,सुश्री मिनाक्षी निर्मलकर, जीआर सलाम, राजेश राज, राजेश उईके, रिशी अग्रवाल, सौरभ साहू आदि उपस्थित रहे

Please follow and like us:

khelnewz

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *