स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय शालेय हॉकी क्रीड़ा प्रतियोगिता जो 12 से 15 अक्टूबर तक कोरबा में आयोजित हो रहा है. जिसमे संभाग की बालक एवं बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता होने का गौरव हासिल किया एवं बालिका वर्ग में टीम उपविजेता रही.

संभाग की टीम ने अंतिम लीग मैच में सरगुजा को 2–1 से हराकर खिताब जीता. बिलासपुर संभाग की टीम में सेजेस लिंगीयाडीह विद्यालय से चार खिलाड़ियों प्रकाश साहू, वेदांत मानिकपुरी ,श्रीकांत केवट, अमन ठाकुर शामिल थे. टीम के कोच धनीराम यादव एवं मैनेजर राकेश गढ़वाल थे.
टीम के जीत पर संभागीय शिक्षा अधिकारी आर.पी आदित्य, संभागीय क्रीड़ा अधिकारी घनश्याम गर्ग, सेजेस लिङ्गियाडीह विद्यालय के प्राचार्य डॉ एम .के मिश्रा, हॉकी बिलासपुर के अध्यक्ष रोहित बाजपेई, छत्तीसगढ़ हॉकी संघ के महासचिव डॉ मनीष श्रीवास्तव, डॉ सुरेश शुक्ला, कलेश्वर कश्यप, प्रदीप यादव आदि ने बधाई दिए.


