छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के तत्वाधान में जिले में 12 से 14 सितंबर को राज्य स्तरीय सब जूनियर व कैडेट जूडो प्रतियोगिता का शुभारंभ आज खेल परिसर, सरकंडा में हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि शहर विधायक अमर अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि पंकज तिवारी (अध्यक्ष जिला ओलंपिक संघ), दीपक सिंह (जिला अध्यक्ष भाजपा नेता), विवेक ताम्रकार (जिला कार समिति सदस्य), मारुति वाजपेई (अध्यक्ष युवा मोर्चा) साथ ही छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी, महासचिव शंभू सोनी, जिला जूडो संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ला, सुशील मिश्रा उपस्थित रहे।

विधायक श्री अमर अग्रवाल ने राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त हेमवती नाग तथा अंतर्राष्ट्रीय पदक प्राप्त खिलाड़ी रंजिता को सम्मानित किया। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि जूडो आत्मबल जागृत करता है, इससे एक दूसरे के हमले से अपनी सुरक्षा कर सकते है।

जिला जूडो संघ के सचिव राजकुमार जायसवाल ने बताया की स्टेट जूडो चैंपियनशिप में प्रदेश के 23 जिलो से लगभग 350 खिलाड़ी, 50 ऑफिशियल व कोच मैनेजर ने हिस्सा लिया है। यहां से जो खिलाड़ी चयनित होंगे वे राष्ट्रीय स्तर पर जाकर छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता भारतीय जूडो महासंघ के नियमों के अनुसार हो रही है।