Sport News

KHELNEWZ BILASPUR DESK राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का न्यायधानी में हुआ सफल आयोजन

छत्तीसगढ़ शासन, जिला एथलेटिक्स संघ एवं राज्य संघ के संयुक्त तत्वावधान में 23 वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का भव्य एवं सफल आयोजन 20 एवं 21 दिसंबर को एथ्लेटिक्स स्टेडियम बहतराई में किया गया।इस प्रतियोगिता में 16, 18 एवं 20 वर्ष बालक/बालिका तथा वरिष्ठ महिला/पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

राज्य के विभिन्न जिलों से 372 खिलाड़ियों और 47 आफिसियल तकनीकी कमिटी के चेयरमेन एवं प्रतियोगिता संचालक पी. जे. सेबेस्टियन और छत्तीसगढ़ एथ्लेटिक्स संघ के मुख्य प्रशिक्षक पी. जी. जयकृष्णन, के श्रीनिवास, रवि देशमुख दुर्ग, कामता प्रसाद यादव, पुकेश्वर लाल राजनांदगांव, आँचल भगत जशपुर, अदिति वर्मा मुंगेली, के श्रीनु बिलासपुर, अजित यादव, सागर सिंह परिहार, सुभाष कुमार, मुरली, देवेंद्र कुमार राठोर सक्ति, सुनील कुमार पटेल मुंगेली, उतरा चेलकर, मोहन बहादुर थापा, राम देव भोले, श्री लहरे, स्नेहिल यादव खेल व युवा कल्याण विभाग बिलासपुर, बसंत साहू तखतपुर, आयोजन समिति अध्यक्ष सुशील कुमार मिश्रा, सचिव हेमंत सिंह परिहार और उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ एथ्लेटिक्स संघ के कोषाध्यक्ष सौरभ कुमार राय एवं छत्तीसगढ़ एथ्लेटिक्स संघ के सचिव अमरनाथ सिंह आदि उपस्थित थे.

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा अवधेश कुमार त्रिवेदी, अध्यक्ष छ.ग. एथ्लेटिक्स संघ एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक द.पू.म.रे. रायपुर, रजनीश कुमार सिंह अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बिलासपुर, विजय केशरवानी अध्यक्ष जिला एथ्लेटिक्स संघ, अविनाश सेठी अध्यक्ष कराटे संघ, प्रदीप यादव महासचिव राज्य कबड्डी संघ, विशिष्ट अतिथि अनिल कुमार खोबरागड़े जिला अध्यक्ष नारायणपुर एथ्लेटिक्स संघ ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया.

प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि जशविंदर सिंह भाटिया जी (द्रोणाचार्य आवर्डी), कार्यक्रम की अध्यक्षता टी. रमेश बाबू, विशिष्ट अतिथि चरणजीत सिंह जी, विशिष्ट अतिथि संदीप कुमार गुप्ता बीजापुर, विशिष्ट अतिथि सुनील कुमार मिश्रा ने इस अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार से सम्मानित किया। खिलाड़ियों को पुरूस्कार के रूप में 200,300, और 500 और मेडल एवं प्रमाण पत्र ऑनलाइन प्रदान कर आयोजकों ने प्रतियोगिता के सफल संचालन में सहयोग देने वाले सभी अधिकारियों, प्रशिक्षकों, निर्णायकों स्वयंसेवकों एवं खिलाड़ियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी इस प्रकार के खेल आयोजनों के निरंतर आयोजन का संकल्प व्यक्त किया।

प्रतियोगिता में 10 किलोमीटर की क्रॉस कंट्री में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर कौशलेंद्र राजनांदगांव से दूसरे स्थान पर आसूतोष बिंद दुर्ग से तीसरे स्थान पर मनीष कुमार बिलासपुर से 10 किलोमीटर क्रॉस कंट्री महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर रुकमणी साहू दुर्ग जिले से दूसरे स्थान पर निसा साहू राजनंदगांव से इसे स्थान पर साक्षी यादव राजनांदगांव से रही, बालक अंडर 20 वर्ष आयु 8 किलोमीटर क्रॉस कंट्री में प्रथम स्थान पर सौरव पाल जसपुर दूसरे स्थान पर मुकेश पाल बीजापुर एवं तीसरे स्थान पर मोहम्मद वसीम दुर्ग रहे, अंडर 20 बालिका वर्ग 6 किलोमीटर में प्रथम स्थान पर प्रिया रजवाड़े सूरजपुर प्रथम स्थान पर दूसरे स्थान पर लिखे वरी कांकेर से एवं तीसरे स्थान पर आंचल साहू दूर से रहें, अंडर 18 बालक वर्ग 6 किलोमीटर क्रॉस कंट्री में अनिकेत बिलासपुर से प्रथम स्थान पर कृष कुमार राजनंद गांव से दूसरे स्थान पर अरुण रजवाडे सूरजपुर तीसरे स्थान पर रहे, अंडर 18 बालिका वर्ग 4 किलोमीटर क्रॉस कंट्री में कथा स्थान पर शीतल कुशवाहा बिलासपुर दूसरे स्थान पर पूजा वाशिम बीजापुर एवं तीसरी स्थान पर अंजलि कराम बीजापुर रही, अंडर 16 बालक 2 किलोमीटर क्रॉस कंट्री में प्रथम स्थान पर समीर कश्यप बिलासपुर, दूसरे स्थान पर पीयूष यादव बिलासपुर, आयुष कुमार बिलासपुर तीसरे स्थान पर रहे, अंडर 16 बालिका वर्ग में वंदना दुर्ग से प्रथम स्थान पर रही, दूसरे स्थान पर संतोषी भंडारी बीजापुर से एवं तीसरे स्थान पर दंतेश्वरी बिलासपुर से रही.

इस प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए तकनीकी अधिकारियों में सुशील मिश्रा, पी. जी. जय कृष्णन, पी. जे. सेबस्टियन, के श्रीनिवास, रविंद्र देशमुख, गुरमीत अटवाल, मोहन थापा, आर डी बोले, शशि लहरें, मंतोष, स्नेह, आंचल, तरुण, अदिति, राजकुमार, कृष्णा पटेल आदि रहे. मंच का संचालन सुशील मिश्रा ने किया. यह जानकारी छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के प्रवक्ता हेमंत सिंह परिहार ने दिया.

Please follow and like us:

khelnewz

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *