Cricket

KHELNEWZ BILASPUR DESK परिक्षेत्र स्तरीय क्रिकेट स्पर्धा में सी.एम.डी ने पेंड्रा कॉलेज को 118 रनों से हराया

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित परिक्षेत्र स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन क्रिकेट (पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन डी.एल.एस कॉलेज के तत्वावधान में किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में सी.एम. डी कॉलेज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

इस उपलब्धि पर शासी निकाय के अध्यक्ष डॉ संजय दुबे ने खिलाड़ियों के उत्कृष्ट खेल के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किये है. महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर संजय सिंह ने खिलाड़ियों द्वारा किए गए प्रदर्शन पर प्रशंसा जाहिर की।क्वार्टर फाइनल मुकाबला आज शासकीय भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय, पेंड्रा रोड के विरुद्ध खेला गया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सी.एम.डी ने निर्धारित 15 ओवर में 192 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। ओपनर आदित्य श्रीवास्तव ने मात्र 37 गेंदों पर 76 रनों की तूफानी पारी खेली। सन्नी पांडे ने भी 67 रनों की आक्रामक पारी खेली जबकि अनुराग मिश्रा ने केवल 10 गेंदों में 30 रन ठोंककर स्कोर को 192 तक पहुंचाया। जवाब में शासकीय भंवर सिंह पोर्ते कॉलेज की टीम महज 76 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह सी.एम.डी ने यह मुकाबला 118 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया।

गेंदबाजी में सन्नी पांडे ने 3 विकेट, फैजान हुसैन, साहिल और अनुराग मिश्रा ने 2-2 विकेट तथा आदित्य श्रीवास्तव ने 1 विकेट हासिल किया।टीम की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के शासी निकाय सदस्य अमन दुबे, डॉ. संजय सिंह, डॉ. आदित्य दुबे, डॉ. विनीत नायर, डॉ. कमलेश शुक्ला, डॉ. कमलेश जैन, डॉ. एस. पावनी, डॉ. हर्षा शर्मा, नरेन्द्र टंडन, रोहित लहरे तथा समस्त महाविद्यालय परिवार ने बधाई दिए है.

Please follow and like us:

khelnewz

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *