Cricket

KHELNEWZ BILASPUR DESK डी.एल.एस. की मेजबानी में.सेक्टर लेवल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

डी.एल.एस. महाविद्यालय की मेजबानी में परिक्षेत्र स्तरीय क्रिकेट (पुरुष) प्रतियोगिता का शुभारंभ आधारशिला विद्यालय प्रांगण में उद्घाटन आज सम्पन्न हुआ। यह प्रतियोगिता 03 से 10 दिसम्बर तक होगा। मुख्य अतिथि डॉ. प्रमोद तिवारी निदेशक शारीरिक शिक्षा अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, विशिष्ट अतिथि डॉ. अजय सिंह, डॉ. अजय यादव, समारोह के सभापति अजय श्रीवास्तव, चेयरमैन आधारशिला विद्यामंदिर, एस.के. जनवानी, डाॅ. जी. आर. माधुलिका रही.

अध्यक्षता डॉ प्रताप पाण्डेय प्राचार्य डी एल एस महाविद्यालय ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन द्वारा कर अतिथियों का पुष्पगुच्छ, शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिह्न से सम्मान किया गया। डॉ प्रमोद तिवारी ने आयोजकों को बधाईयाँ देते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिताएं युवा प्रतिभा को निखारने का माध्यम हैं जिनसे उनके भविष्य को बेहतर आकार मिल सकता है। डॉ अजय श्रीवास्तव ने इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए हर सम्भव सहयोग देते रहने की बात कही।

डॉ अजय सिंह ने खेल मैदान की उपलब्धता हेतु आभार व्यक्त किया और खिलाड़ियों को इस अवसर का सदुपयोग करने की बात कही। प्राचार्य डॉ प्रताप पाण्डेय ने स्व बसन्त शर्मा जी का स्मरण करते हुए उनके विज़न व स्वप्नों के आधार पर समाज निर्माण हेतु महाविद्यालय के प्रयासों की विवेचना की। महाविद्यालय की चेयरमैन निशा बसन्त शर्मा ने खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।

संयोजक नितिश शर्मा ने बताया कि स्पर्धा में 20 टीमें भाग ले रही हैं. जिसमें प्रथम मैच आत्मानन्द महाविद्यालय व के आर लॉ के बीच हुआ। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव क्रीड़ाधिकारी विद्येन्दु शुक्ला हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संजय दुबे ने किया। इस अवसर पर आलोक शर्मा, जगदीश यादव, शेख अफरीदी, नीतिश साहू, प्रथम, आवेश, यशवंत, सन्नी, सचिन, हीरा आदि उपस्थित रहे.

Please follow and like us:

khelnewz

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *