जिला शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के निर्वाचन में संकल्प पैनल की शानदार जीत. अध्यक्ष निर्वाचित हुए धनीराम यादव, सचिव राकेश बाटवे, कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार, महिला प्रतिनिधि श्रीमती लीना शर्मा निर्वाचित हुई. आज लाला लाजपत राय स्कूल में हुए निर्वाचन में 4 पदों के लिए चुनाव हुआ.

आशीर्वाद पैनल के कुल 8 उम्मीदवार ने भाग लिया. चुनाव संपन्न कराने में छत्तीसगढ़ शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ से रितेश सिंह, प्रदीप पांडे, जयप्रकाश मानिकपुरी, देव रुद्राकार पर्यवेक्षक के रूप में चुनाव को निर्विरोध रूप से संपन्न कराया. जिला शारीरिक शिक्षा संघ के पूर्व पदाधिकारी एवं सभी वरिष्ठ व्यायाम शिक्षकों ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारीयाे को बधाई दी. छत्तीसगढ़ प्रदेश शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ का निर्वाचन 2025 का आयोजन भी बिलासपुर में 16 अक्टूबर को होना है.
Please follow and like us:
