athletics

KHELNEWZ BILASPUR DESK छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ की वार्षिक आमसभा में अध्यक्ष पद पर अवधेश त्रिवेदी व कोषाध्यक्ष सौरभ राय निर्वाचित

छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ की वार्षिक आमसभा 23 नंवम्बर को होटल प्रीत में संपन्न हुआ। सभा में सभी जिलों के अध्यक्ष, सचिव एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।सभा में यह अवगत कराया गया कि अध्यक्ष छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ ने एवं कोषाध्यक्ष ने अपने पद से त्यागपत्र प्रस्तुत किया था, जिसे आमसभा द्वारा स्वीकार किया गया। त्यागपत्र स्वीकार होने के उपरांत, सर्वसम्मिति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष अवधेश कुमार त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष सौरभ कुमार राय का निर्वाचन किया गया।

सभा के प्रमुख एजेंडे में एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) के संविधान को अपनाने के प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा की गई। सभी सदस्यों की सहमति से यह निर्णय लिया गया कि बहुत शीघ्र ही AFI के संविधान को छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ द्वारा औपचारिक रूप से अपनाया जाएगा।यह निर्णय संघ को राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप संचालित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

नवगठित कार्यकारिणी – छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ

श्री अवधेश कुमार त्रिवेदी – अध्यक्ष एक पद

श्री सुरेश डी. क्रिस्टोफर– वरिष्ठ उपाध्यक्ष एक पद

श्री सुशील कुमार मिश्रा–

श्री रणविजय प्रताप सिंह –

श्री पपिंदर सिंह विल्खू–

श्री परमेश्वर राम भगत–

श्री राजेश्वर राम भगत– उपाध्यक्ष पांच पद

श्री अमरनाथ सिंह – महासचिव एक पद

श्री रवि शंकर धनगर -वरिष्ठ संयुक्त सचिव एक पद

श्री अरुण कुमार पाल–

श्री जी. रवि राजा –

श्री हेमंत सिंह परिहार –

श्री आदित्य कुमार सिंह–

श्री सुरेश कुमार – संयुक्त सचिव के पंच पद

श्री सौरभ कुमार राय – कोषाध्यक्ष एक पद

श्री के. श्रीनु–

श्री बलबीर सिंह –

श्री अनिल कुमार खोब्रागड़े–

कु. सुनीता निषाद –

श्री देवेंद्र कुमार राठौड़ – कार्यकारी सदस्य के रूप में पंच पद सदस्य बने

वार्षिक आमसभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने नई कार्यकारिणी का स्वागत किया और सहमति दी. अंत में अध्यक्ष ने अपने अभिभाषण में कहा कि छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ को बेहतर करने के लिए जो हो सकता है वह सारा कार्य किया जाएगा जिसमें भारतीय एथलीट महासंघ, छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ एवं खेल युवा कल्याण विभाग से मिलकर बेहतर ढंग से कार्य किया जाएगा. यह जानकारी छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के प्रवक्ता एवं संयुक्त सचिव हेमंत परिहार ने दिया.

Please follow and like us:

khelnewz

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *