खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स बीकानेर राजस्थान में आयोजित किया जा रहा है. यह प्रतियोगिता 1 से 5 दिसंबर तक आयोजित है. जिसमें कुल आठ पुरुष व महिला टीम भाग ले रही है.अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी पंजाब को हराते हुए सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया.

सेमी फाइनल में टीम के पहुँचने से खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में यह विश्वविद्यालय का पहला मेडल रहेगा. इस उपलब्धि में टीम प्रबंधन डॉक्टर बसंत अंचल, प्रशिक्षक दिल कुमार राठौर, महिला मैनेजर सविता लकड़ा एवं खिलाड़ी नूतन, रश्मि ,संध्या ,सिमरन, वंदना ,किरण ,संजना, पूजा, रूपल, अनु रुखसार सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया.
अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य एडीएन वाजपेई ,कुलसचिव डॉक्टर तारनीश गौतम, शारीरिक शिक्षा संचालक डॉक्टर प्रमोद तिवारी एवं क्रीड़ा अधिकारी मुकेश घोरे, डॉ अजय सिंह, डॉ सुरेश सिंह पवार, डॉ जितेंद्र मिश्रा, डॉ अजय यादव, डॉ आलोक शर्मा, डॉ देवार्षि चौबे, देवेंद्र, जगदीश यादव, डॉ मनीष सक्सेना आदि ने बधाई दिए.

