कृष्णा पब्लिक स्कुल बिलासपुर के संचालक श्री आलोक त्रिपाठी का 6 नवंबर को अकस्मात् निधन हो गया. दिवंगत हुए श्री आलोक त्रिपाठी को केपीएस परिवार उन्हें सभी स्टाफ की तरफ से सच्ची श्रद्धांजलि देते है. अटूट समर्पण के धनी श्री त्रिपाठी ने अपने दृष्टिकोण नेतृत्व और सहानुभूतिपूर्ण स्वभाव से संस्थान को आकार दिया। खेल न्यूज़ परिवार भी उनके प्रियजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं और श्री त्रिपाठी के आत्मा को शांति मिले ऐसा प्रार्थना करते है.
Please follow and like us:
