35 वी ओपन सब जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप मे छत्तीसगढ़ की बालक टीम ने सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचा है. फाइनल मुकाबले मे हरियाणा से हारकर टीम को उपविजेता के खिताब से संतुष्ट होना पड़ा.
सेमीफाइनल मैच काफ़ी रोमांचक रहा जिसमे राजस्थान को 40-39 के मुकाबले में 1 अंको से हराकर फाइनल मे टीम ने प्रवेश किया. इस संबंध मे जानकारी देते हुए एनआईएस कबड्डी कोच ओमकार जायसवाल ने बताया कि फाइनल मुकाबले मे हरियाणा से 34-29 के मुकाबले 5 अंको से छत्तीसगढ़ के टीम को हार का सामना करना पड़ा और सिल्वर मेडल पर कब्ज़ा जमाया.

छत्तीसगढ़ की बालिका टीम ने क्वार्टर फाइनल मे राजस्थान से 43-34 के मुकाबले में 10 अंको से हारकर मेडल जितने की दौड़ से बाहर हुई. खिलाड़ियों के राष्ट्रीय ओपन में मेडल जीतने पर छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ अध्यक्ष शशिकांत बघेल, महासचिव प्रदीप यादव, कोषाध्यक्ष सेवा राम साहू, उपाध्यक्ष दिनेश चंद्रवंशी, प्रमोद चौधरी, निरंजन सिन्हा, कोमल मरावी, संगठन सचिव ओमप्रकाश जायसवाल, बिलासपुर जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष जीवन मिश्रा एंव समस्त संघ के पदाधिकारियों ने बधाई दिए.
