
51वी ओपन जूनियर कबड्डी (बालिका) चैंपियनशिप मे भाग लेने छत्तीसगढ़ की बालिका टीम रवाना हुये. इस संबंध मे जानकारी देते हुए एनआईएस कबड्डी कोच ओमकार जायसवाल ने बताया कि ओपन का यह आयोजन 25 से 28 दिसंबर तक दम दम जेल ग्राउंड कोलकाता मे आयोजित है.
इस प्रतियोगिता मे चयनित खिलाड़ियों को कबड्डी किट व ट्रैकशूट छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ अध्यक्ष शशिकांत बघेल व कोषाध्यक्ष सेवाराम साहू द्वारा प्रदान किया गया. इससे पूर्व इन चयनित खिलाड़ियों के लिए 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर भिलाई चरोदा मे आयोजन किया गया था.

टीम मे- राधिका यादव (कप्तान ) ट्विंकल साहू, भमीनी, तारकेश्वरी साहू, अंजलि यादव, मीनाक्षी, नूतन राजवाडे, देविका, शालिनी यादव, भेजवानतिन, देविका रजक, गोमती निषाद व पुष्पा देवी का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है. कोच राम कुमार धनकर व मनैजर नम्रता पटेल है.
खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन के लिए छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ अध्यक्ष शशिकांत बघेल, महासचिव प्रदीप यादव, कोषाध्यक्ष सेवा राम साहू एंव समस्त संघ के पदाधिकारियों ने बधाई व शुभकामनायें दिए है.