अंतर महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन डी पी विप्र लॉ कॉलेज के नेतृत्व में 3 नवंबर को किया गया इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पहलवान नवंबर और दिसंबर में राजस्थान एवं चंडीगढ़ में होने वाले ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी राष्ट्रीय महिला पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता में अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय की तरफ से छत्तीसगढ़ का नेतृत्व करेंगे.

फ्रीस्टाईल पुरुष वर्ग में
1. 57 किलोग्राम रवि साहू 2. 61 किलोग्राम रुपेश धीवर 3. 70 किलोग्राम वेदांत कश्यप 4. 79 किलोग्राम हर्ष सोनी 5. 86 किलोग्राम पारस शर्मा ग्रीको रोमन कुश्ती में 6. 60 किलोग्राम डलेश्वर धीवर 7. 67 किलोग्राम भावार्थ मानिकपुरी 8. 82 किलोग्राम देवेश कश्यप
बालिका वर्ग मे
9. 50 किलोग्राम गायकवाड 10. 59 किलोग्राम जागृति केवट
यह सभी यह सभी पहलवान शासकीय महामाया कॉलेज रतनपुर, जेपी वर्मा बिलासपुर में अध्यनरत है. डीबी गर्ल्स कॉलेज में बीपीएड का अध्ययन कर रही है. पहलवान पवनी यादव अंतर यूनिवर्सिटी महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ का नेतृत्व करेंगी.
सभी पहलवान सिद्धपीठ गिरजाबंध हनुमान मंदिर अखाड़ा रतनपुर में राष्ट्रीय कुश्ती कोच सागर धीवर एवं मंदिर के संरक्षक महंत तारकेश्वरपुरी महाराज के नेतृत्व में प्रतिदिन अभ्यास करते हैं. पहलवानों की इस बड़ी उपलब्धि एवं जीत के अवसर पर सिद्ध पीठ गिरजा बंध हनुमान मंदिर अखाड़ा रतनपुर के संरक्षक महंत तारकेश्वर पुरी जी महाराज, गजेंद्र दुबे, विवेक कश्यप, अनिल यादव, हर्ष पटेल, अध्यक्ष शंकर राव मराठा ,उपाध्यक्ष गोपीयादव और उस्ताद बद्री प्रसाद साहू, विनोद सारथी एवं समिति के सभी सदस्यों ने बधाई दिए.
