
कबड्डी प्रशिक्षण केंद्र चिंगराजपारा ने अंतर्राजीय पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता मे खैरागढ़ को 14 अंको से हराकर साल 2025 का 36 वा आल इंडिया कबड्डी प्रतियोगिता का 8 वा ख़िताब अपने नाम किया. इस संबंध मे जानकारी देते हुयेे एनआईएस कबड्डी कोच ओमकार जायसवाल ने बताया कि माँ अस्टभुजी सेवा समिति अड़भाड़ जिला सक्ति मे अंतर राज्य तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 21 से 23 दिसम्बर तक आयोजित किया गया था.

जिसमे छत्तीसगढ़ के आलावा अन्य राज्यों का 16 टीमें प्रतियोगिता मे भाग लिये थे. प्रतियोगिता लीग कम नाक आउट नियम से खेला गया. इस प्रतियोगिता मे कबड्डी प्रशिक्षण केंद्र चिंगराजपारा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुवे खैरागढ़ को 38-24 के मुकाबले 14 अंको से हराकर कबड्डी मे अपनी दबदबा कायम रखा. मुख्य अतिथि जैजैपुर विधायक राम कुमार यादव द्वारा विजेता टीम बिलासपुर को 51000 रु व ट्रॉफी, उपविजेता टीम खैरागढ़ को 31000 रु व ट्रॉफी, तृतीय पुरस्कार उत्तराखंड टीम को 21000 रु व ट्रॉफी व चतुर्थ पुरस्कार सक्ती टीम को 15000 रु व ट्रॉफी प्रदान किया गया.
प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी संस्कार मिश्रा को चुना गया उसे रेंजर साइकिल दिया गया. बेस्ट हरफ़नमौला खिलाडी बिलासपुर टीम के अजय मरावी चुना गया. बेस्ट रेडर खैरागढ़ टीम के सुजीत सोनकर चुने गए, बेस्ट कैचर सक्ति टीम के विनय महंत को चुना गया.विजेता टीम मे – मनीष यादव (कप्तान ), संस्कार मिश्रा, राहुल, घनश्याम राठिया, नितेश साहू, मूलचंद साहू, गोविन्द आर्मो, श्रीराम मरावी व हिमांशु साहू आदि टीम मे शामिल थे.

खिलाड़ियों के विजेता होने पर छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ अध्यक्ष शशिकांत बघेल, उपाध्यक्ष दिनेश चंद्रवंशी, कोमल मरावी छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ महासचिव प्रदीप यादव, संगठन सचिव ओम प्रकाश जायसवाल, जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष जीवन मिश्रा, उपाध्यक्ष सौरभ राय,.कबड्डी प्रशिक्षक हेमंत यादव, पुन्नी राम साहू, नगर कबड्डी संघ अध्यक्ष अवध राम चंद्राकर, सचिव जितेंद्र सराफ, कोटा ब्लाक कबड्डी संघ अध्यक्ष राय सिंह यादव, मस्तूरी ब्लाक कबड्डी संघ सचिव मनोज सिदार, तखतपुर ब्लाक कबड्डी संघ अध्यक्ष हर प्रसाद ध्रुव, बिल्हा ब्लाक कबड्डी संघ अध्यक्ष हर्बन्स कस्तूरिया, केपी कश्यप, महेंद्र पटेल, रामकुमार टंडन, आशीष मिश्रा, राजेश फ्रेंकलिन, रूप सिंह नेटी, राकेश देवागन आदि ने बधाई दिए.
