3A साइड वॉलीबॉल U 17 बॉयज एंड गर्ल्स नेशनल जो महाराष्ट्र के शिरडी में 21 से २५ नवंबर तक होने जा रहा है. स्पर्धा में शामिल खिलाड़ियों को डीपीएस दुर्ग में किट प्रदान किया गया. प्रिंसिपल पुनिता नेहरू जो वॉलीबॉल एशियाड जैसे बड़े इवेंट में इंडिया को रिप्रेजेंट किया है. संघ के सचिव ओपी सिंह है. इस दौरान सेवा सिंह, प्रदीप मित्रा, दुबे जी, पीटीआई आदित्य सिंह, टीम के कोच श्री साहू, केपीएस के पीटीआई राजेंद्र सिंह उपस्थित थे.
Please follow and like us:
