71वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता 24 से 28 सितंबर तक डिंडीगुल तमिलनाडु में आयोजित की जा रही है. इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की सीनियर पुरुष एवं महिला टीम भी हिस्सा लेगी. छत्तीसगढ़ टीम का कोचिंग कैंप भिलाई के बॉल बैडमिंटन खेल परिसर सेक्टर 4 में 15 से 22 सितंबर तक, आयोजित किया गया, जिसमें दोनों वर्गो से 14 -14 खिलाड़ी शामिल थे.
कोचिंग कैंप में शानदार प्रदर्शन करने वाले 10 बॉयज़ और 10 गर्ल्स खिलाड़ियों की सूची जारी किया गया. खिलाड़ी रवाना हो गए है.

पुरुष वर्ग महेश कुमार, कप्तान भिलाई इस्पात संयंत्र, नरेंद्र कुमार, त्रिलोक धमतरी, विभांशु धृतरा लहरें, गरियाबंद, राहुल कुर्रे, महासमुंद, भावेश सिंह गीतांशु साहू, भूषण साहू कुणाल साहू, सुयश मेश्राम दुर्ग मैनेजर मोहन राव कोच रणविजय, बीएसपी.
महिला वर्ग रिया तिवारी, कप्तान क्षमा निधि, प्रतिक्षा भल्लवी, लता साहू, मीरा साहू सभी कबीरधाम, फलक परवीन, चेतन साहू, दुर्ग, वृंदावती कश्यप, बस्तर, लक्ष्मी चंद्राकर, दामिनी वर्मा महासमुंद कोच इसरार अहमद खान, दुर्ग ,मैनेजर रिचा तिवारी दुर्ग।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा ट्रैकसूट प्रदान किया गया. छत्तीसगढ़ बॉल बैडमिंटन संघ के कार्यकारी अध्यक्ष इसरार अहमद खान, महासचिव वाय. राजा राव, कोषाध्यक्ष, श्यामल बनर्जी, बाॅल बैडमिंटन संघ के सभी पदाधिकारी ने शुभकामनाएं दिए.
