44वीं सब जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता 24 से 28 सितंबर तक डिंडीगुल तमिलनाडु में आयोजित की जा रही है. इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की सब जूनियर बालक एवं बालिका टीम भी हिस्सा लेगी.छत्तीसगढ़ टीम का कोचिंग कैंप धमतरी के परखंदा में 18 से 22 सितंबर तक, आयोजित किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ से 15 बालक और 15 बालिका खिलाड़ी शामिल थे.
कैंप में शानदार प्रदर्शन करने वाले 10 बालक और 10 बालिका खिलाड़ियों की सूची जारी किया गया. राष्ट्रीय प्रतियोगिता भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ एवं तमिलनाडु संघ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की जा रही है. प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की टीम में भाग ले रही है.
छत्तीसगढ़ बॉल बैडमिंटन संघ के महासचिव वाय राजा राव ने बताया कि बालक वर्ग जित्तू ध्रुव, सागर चंद्राकर, ढलेन्द्र यादव महासमुंद से, कृष्णा कुमार, हर्ष कुमार, धर्मेंद्र कुमार, धमतरी से, भारत नायक, चैतन्य साहू भिलाई स्टील प्लांट, लियान टोप्पो बिलासपुर, डिगेश गरियाबंद, कोच व सूरज नायक, मैनेजर होंगे.बालिका वर्ग माहेश्वरी, रागिनी नाग, वसुंदरा कश्यप सभी बस्तर,तेजसवनी, काजल, प्रेरणा सभी धमतरी, सविता जोशी, गीतांजलि साहू महासमुंद, जॉन अलीना बिलासपुर, ममता नायक भिलाई स्टील प्लांट कोच सेवन दास, मैनेजर पूनम निषाद शामिल है,

राष्ट्रीय सब जूनियर बॉल बैडमिंटन कोचिंग कैंप के समापन अवसर प्राचार्य रविन्द्र साहू, ग्राम प्रमुख श्रीमती माधुरी मोहित साहू, शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्रीमती तारा गिरेंद्र साहू, विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता श्री कुमार सेन, जिला बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डॉ चमपेश्वर सोनकर, ग्राम पंचायत सचिव लुकेश साहू, प्रवीण साहू प्रधान पाठक,सदस्य टिका राम साहू, टेक राम साहू, केवल निर्मलकर एवं समस्त ग्राम वासियो का सहयोग प्राप्त हुआ.इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ट्रैकसूट प्रदान किया गया. छत्तीसगढ़ बॉल बैडमिंटन संघ के कार्यकारी अध्यक्ष इसरार अहमद खान, श्यामल बनर्जी कोषाध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारी ने टीम को शुभकामनाएं दिए.
