25 वीं छत्तीसगढ़ जूनियर राज्य स्तरीय बाॅल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन बलौदा बाजार जिला संघ के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. यह प्रतियोगिता पलारी में 21 से 23 नवंबर तक आयोजित की गई. इस प्रतियोगिता में भिलाई इस्पात संयंत्र के बालिका टीम उप विजेता रही एवं बालक टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

भिलाई इस्पात संयंत्र बॉल बैडमिंटन क्लब के अध्यक्ष रज्जी उन्नी, डीएम ब्लास्ट फर्नेस, सचिव, टीवीएस रेड्डी, संघ के कार्यकारी अध्यक्ष इसरार अहमद खान, महासचिव वाय. राजा राव, कोषाध्यक्ष, श्यामल बनर्जी, आदि ने शुभकामनाएं दिए.

Please follow and like us: