44वी राष्ट्रीय सब जूनियर बॉल बैडमिंटन बालक एवं बालिका प्रतियोगिता डिंडीगुल तमिलनाडु के लिए छत्तीसगढ़ राज्य की सब जूनियर बालक और बालिका टीम का नेशनल कोचिंग कैंप, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परखंदा कुरुद धमतरी के बॉल बैडमिंटन मैदान में 18 से 22 सितंबर तक आयोजित हो रहा है.

कैंप में छत्तीसगढ़ के सब जूनियर वर्ग के 15 बालक और 15 बालिका खिलाड़ी भाग ले रहे है, चयनित खिलाड़ी तमिलनाडु में आयोजित 44वी राष्ट्रीय सब जूनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
Please follow and like us:
 
															

 
                        