भिलाई में आयोजित सेकंड ऑल इंडिया बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर की पुरुष टीम ने विजेता होने का गौरव प्राप्त किया है. 25 से 27 अक्टूबर तक आयोजित इस टूर्नामेंट में देश भर की टीमों ने हिस्सा लिया था. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की पुरुष टीम ने स्पर्धा का फाइनल मुकाबला जीता. टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब बिलासपुर रेल के संजय को दिया गया. टीम के कोच अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी श्रवण कुमार बिश्नोई एवं असिस्टेंट कोच अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी नितिन शाक्या है. इस उपलब्धि पर रेलवे के सभी अधिकारियों ने बधाई दिए है.
Please follow and like us:

