
बॉल बैडमिंटन महासंघ एशिया के तत्वाधान में इनडो नेपाल टेस्ट सीरीज पुरुष एवं महिला बीरगंज, काठमांडू एवं बीराट नगर में 1 से 5 जनवरी 2026 तक आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ से तीन खिलाड़ियों का भारतीय टीम में चयन हुआ है.

पुरुष वर्ग में कुणाल साहू, भिलाई, लक्ष्मी चंद्राकर, बेमचा, महासमुंद एवं नरेंद्र कुमार, कुरूद, परखंदा, धमतरी का चयन हुआ है. यह खिलाड़ी पिछले कई वर्षों से अपने खेल कौशल का अच्छा प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम में अपना स्थान बनाए हैं।

इनकी इस उपलब्धि के लिए छत्तीसगढ़ बाॅल बैडमिंटन संघ के कार्यकारी अध्यक्ष इसरार अहमद खान श्यामल बनर्जी कोषाध्यक्ष, रजी उनी अध्यक्ष बीएसपी बॉल बैडमिंटन क्लब, टीवीएस रेड्डी सेक्रेटरी बीएसपी बाल बैडमिंटन क्लब, जीएल प्रसाद नजीर खान एवं समस्त जिला सचिवों ने बधाई दिए है।

Please follow and like us: