Sport News

KHELNEWZ BHILAI DESK चार दिवसीय राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में विभिन्न विधाओं में देश के खिलाड़ी दिखा रहे योगासन का जौहर

अग्रसेन भवन, सेक्टर 6 भिलाई में जारी चार दिवसीय राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस में सीनियर वर्ग व सीनियर वर्ग “अ” में फॉरवर्ड बेंडिंग में शोना मुर्मू हरियाणा, शियालकृष्ण गुजरात, रविकुमार मध्यप्रदेश व रिदमिक आर्टिस्टिक पेयर में रितिका पंजाब, रचना महाराष्ट्र, कनिका उत्तरप्रदेश, वैशाली चौहान मध्य प्रदेश सीनियर वर्ग से आदर्श पांडे मध्यप्रदेश, धनुष ओडीशा, ध्रुव पोखरियाल उत्तराखंड, अंकित कुमार गुजरात ने फारवर्ड बेंडिंग स्टैंडिंग जैसे विभिन्न विधाओं में अपने योगासन खेल का जौहर दिखाया।

प्रतिभागियों ने कठिन आसनों का प्रदर्शन कर दर्शकों और निर्णायकों की सराहना प्राप्त की। निर्णायक मंडल ने प्रतियोगियों के आसन की शुद्धता, संतुलन, लय और एकाग्रता को मूल्यांकन का आधार बनाया।कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने योग को जीवनशैली में अपनाने पर जोर देते हुए कहा कि योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए, बल्कि मानसिक शांति और आत्मबल बढ़ाने के लिए भी अनिवार्य है।

KHELNEWZ BILASPUR DESK जिला क्रिकेट संघ की अंडर 19 की सम्भावित टीम हुआ घोषित

द्वितीय दिवस के समापन पर चयनित प्रतियोगियों की घोषणा की गई, जो आगामी चरण में प्रवेश करेंगे। प्रथम चरण के सत्र में अतिथि के रूप राकेश दुबे पतंजलि योग समिति रायपुर, लेखु राम साहू समाज सेवी दुर्ग, सुरेश चंद्रवंशी युवा भारत सदस्य कवर्धा, मथुरेश्वर चंद्राकर जी उपस्थित रहे।

छठवीं राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी खिलेंद्र साहू ने बताया कि भारत के अलग-अलग हिस्से से लगभग सौ की संख्या में निर्णायकगण आधुनिक तकनीक से प्रतिभागियों का मूल्यांकन कर रहे है।

कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में छत्तीसगढ़ योग एसोसियेशन के 150 से भी अधिक सदस्यगण सेवा प्रदान कर रहे है। कार्यक्रम में धीरेन्द्र वर्मा, पीयूष साहू, मधुस्मिता पंडा, हितेश तिवारी, उद्धव साहू, अनेश देशमुख, अभय खनंग, आर पी शर्मा, दिनेश मिश्रा, राजेश पवार, शैलेन्द्र विशी, शत्रुघ्न साहू उपस्थित रहे।

Please follow and like us:

khelnewz

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *