23 वीं राज्य स्तरीय जूनियर (महिला- पुरुष) भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन बलौदाबाजार में छत्तीसगढ़ प्रदेश भारोत्तोलन संघ एवं बलौदाबाजार जिला संघ के संयुक्त तत्वाधान में 10 से 12 अक्टूबर तक अंबेडकर भवन ( मांगलिक भवन ) सिविल लाइन में आयोजित किया गया.

इस प्रतियोगिता के मुख्य परिणामों में महिला टीम चैंपियन में प्रथम स्थान राजनांदगांव जिला 192 अंक एवं रनर-अप दुर्ग जिला 149 अंक रहा. पुरुष टीम चैंपियन में 11वीं बार रायपुर जिला प्रथम स्थान पर अपनी ऐतिहासिक जीत कायम रखते हुए 197 अंक प्राप्त किए. रनर-अप में द्वितीय स्थान खेलो इंडिया सेंटर (के.आई.सी.) को 179 अंक मिला.एकल समूह में महिला बेस्ट लिफ्टर 63 वेट केटेगरी मे लुकेश्वरी साहू (रायपुर) को 273.30 अंक, एकल समूह पुरुष बेस्ट लिफ्टर 88 वेट कैटेगरी में रितेश यादव राजनांदगांव को 391.43 अंक प्राप्त हुआ.

समारोह में छत्तीसगढ़ प्रदेश भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष एवं दुर्ग सांसद विजय बघेल, शिवरतन शर्मा (पूर्व विधायक भाटापारा), आनंद यादव ( जिला अध्यक्ष भाजपा), अशोक जैन (अध्यक्ष नगर पालिका बलौदा बाजार), योगेश कटारिया (ब्लॉक स्पोर्ट्स ऑफिसर भाटापारा) के अलावा अन्य अतिथि उपस्थित होकर खिलाड़ियों को पदक देकर उनका उत्साहवर्धन किया. जिला संघ के उपाध्यक्ष नवनीत मिश्रा का विशेष सहयोग रहा साथ ही सचिव जयेश पंजवानी एवं संयुक्त सचिव मेघा भगत रही. सफलतापूर्वक आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश भारोत्तोलन संघ के महासचिव राजेश जंघेल, कोषाध्यक्ष नंदू जंघेल का विशेष योगदान रहा. कार्यक्रम का संचालन आयोजन समिति के कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री उत्तम कुमार साहू के द्वारा किया गया.