छत्तीसगढ़ राज्य तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा एकीकृत राज्य स्तरीय गतका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर अरुण अरोरा रहे. इस प्रतियोगिता में ग्राम खोकली निवासी एवं वर्तमान मैं चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज में फार्मेसी की पढ़ाई कर रहे सर्वधाम मेरी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं आल इंडिया यूनिवरसिटी के लिए चयनित हुए।

यह जानकारी जिला गतका संघ के सचिव अमित तिवारी ने प्रदान किया. सर्वधाम की इस उपलब्धि पर पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, राकेश तिवारी, आशीष जायसवाल, जिला गतका संघ के अध्यक्ष आलोक मिश्रा, सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी संदीप शर्मा, जिला खेल अधिकारी प्रीति बंछोर, आलोक गुप्ता, परिचय मिश्रा, तरुण सेन, द्रोण ध्रुव, संजीव ध्रुव, संतोष साहू, योगेश कटेलिहा,भूमेश पांडेय, उमाप्रसाद राठौड़,चंद्रकांत बागड़े, लोकसिंग दीवान, आकाश वासवानी, जयकुमार निर्मलकर, दौलत साहू, अथर्व तिवारी ने बधाई दिए.