राज्यस्तरीय शालेय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 21 से 24 सितम्बर तक जगदलपुर में किया गया. जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नयापारा के करन वर्मा ने लांग जम्प एवं रिले रेस 4*100 मीटर में 19 वर्ष बालक में रजत पदक अपने नाम किया.वही विद्यालय की आकांक्षा साहू ने 19 वर्ष बालिका हर्डल रेस में कांस्य पदक जीता. इस उपलब्धि पर जिला एथलेटिक्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन बलौदाबाजार के चेयरमैन अनुपम अग्रवाल, आदित्य सिंह, विद्यालय के प्राचार्य गणेश राम घीतकर, कोच वीरेंद्र पटेल ने बधाई दिए.
Please follow and like us:

