जिला प्रशासन द्वारा आयोजित बलौदाबाजार सायक्लाथोंन में ग्राम टेकारी के ईश्वर सिन्हा ने दूसरा स्थान अपने नाम किया. ईश्वर पहले भी टाटा मुंबई मैराथन 2024, नागपुर मैराथन 2023 एवं नागपुर डुआथलोन 2023 में भाग ले चुके है।
ग्रामीण परिवेश से आने वाले ईश्वर पिछले 7 वर्षों से राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की मेराथन में भाग ले रहे है. इस उपलब्धि पर जिला पंचायत सदस्य ईशान वैष्णव, अनुपम अग्रवाल, आदित्य सिंह, राजकुमार मल, वर्षा मिरी ने शुभकामनाये दिए.
Please follow and like us:

