रजत जयंती महोत्सव एवं यातायात, नशामुक्ति व साइबर एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिले में पहली बार ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन इंडोर स्टेडियम बलौदाबाजार में किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा गोलू जायसवाल, कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता, डीएफओ गणवीर धम्मशील, नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, जनपद अध्यक्ष सुलोचना यादव ,छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के राज्य सचिव हेमंत खुटे एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर ओपन चेस टूर्नामेंट का शुभारम्भ किया।

जिले में पहली बार आयोजित इस टूर्नामेंट में प्रदेश से 200 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इस अवसर पर मंचस्थ अतिथियों ने प्रतिभागियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं एवं जीत की अग्रिम बधाईयां दी तथा खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया। इसके साथ ही जिला शतरंज बालौदबाजार भाटापारा को सचिव हेमंत खुटे द्वारा विधिवत शतरंज संघ से संबद्धता की घोषणा किये. इस अवसर पर नगर पालिका के अध्यक्ष अशोक जैन, जनपद अध्यक्ष सुलोचना यादव, डीएफओ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, हेमंत खुटे, इंटरनेशनल आर्बिटर रॉकी देवांगन, फीडे आर्बिटर रोहित यादव, स्पोर्ट्स एसोसिएशन के बलराम साहू सहित अनेक अधिकारी – कर्मचारी, बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

प्रतियोगिता अंतर्राष्ट्रीय नियमानुसार स्विस लीग पद्धति से खेली गई, सर्वाधिक अंकों के आधार पर विजेताओं का चयन किया गया। स्पर्धा को चार कैटेगरी में विभाजित किया गया था. 15 साल से ऊपर बालक बालिका वर्ग एवं 15 साल से नीचे बालक बालिका वर्ग।
प्रतियोगिता के विजेताओं एवं उप विजेताओं में 15 साल से ऊपर बालिका वर्ग में प्रथम भाग्यश्री पटेल (पलारी) द्वितीय रोशनी साहू (बलौदाबाजार).15 साल नीचे में अदिति पाण्डेय प्रथम (बलौदाबाजार) द्वितीय नित्या वैष्णव (बलौदाबाजार)। इसी तरह से 15 साल से ऊपर बालक वर्ग में प्रथम रुपेश मिश्रा (बिलासपुर) द्वितीय वैभव साहू (भाटापारा), 15 साल से नीचे बालक वर्ग में प्रथम लक्ष्य गुप्ता प्रथम (रायपुर), द्वितीय प्रांजल सिंह (दुर्ग)। सभी प्रथम स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को सात – सात हजार का चेक एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पांच – पांच हजार का चेक , ट्रॉफी तथा प्रमाण पत्र देकर पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया।
