स्वामी आत्मानंद स्कूल हसदा के रग्बी खिलाड़ी 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता मे भाग लेने जगदलपुर रवाना होंगे। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता मे शानदार प्रदर्शन के आधार पर हसदा स्कूल के लगभग दस सीनियर बालक और बालिका खिलाडियों का चयन हुआ है।

बालक वर्ग मे हिमांशु, निहाल वर्मा, लक्ष्मी नारायण, तिकेश्वर्, रमजान अली. बालिका वर्ग मे तिकेश्वरी निर्मलकर, श्रधा मरकाम, सरस्वती, लिना साहू, मानसी साहू। इनके चयन पर संस्था के प्राचार्य दुष्यंत कुमार परगनिहा, श्रीमती संध्या परगनिहा, बलिराम धिवर अध्यक्ष शाला विकास समिति, चंद्रशेखर परगनिहा सरपंच, दीपक आडील संकुल समन्व्यक्, कोच लोकेश्वर् राव व रामेस्वरी साहू , सहायक कोच आकाश वर्मा तथा समस्त शिक्षक शिक्षाओं ने चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रदान किये. यह जानकारी स्वामी आत्मानंद स्कूल हसदा बेमेतरा के व्यायाम शिक्षक श्री लोकेश्वर् राव ने दिया।