स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सत्र 2025-26 आयोजित राज्य स्तरीय शालेय सॉफ्टबाल क्रीड़ा प्रतियोगिता कबीरधाम मे 10 से 13 अक्टुबर तक आयोजित हुआ. जिसमे दुर्ग संभाग की टीम मे शामिल बेमेतरा जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर 17 वर्ष आयु वर्ग बालक एवं बालिका दोनो वर्गो मे स्वर्ण पदक जीत कर शानदार प्रदर्शन किया है.
संभाग की टीम मे शामिल जिले के कुल 13 बालक बालिकाओं ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया और पूरे टूर्नामेंट मे रायपुर,बिलासपुर,बस्तर तथा सरगुजा की टीम को हराकर सभी 13 खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीता है. इनमे जेवरा विद्यालय से कोमल पाटिल, राजू साहू, विशेष साहू, हिमांशु, संजय सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया. 17 वर्ष आयु वर्ग मे पुरे प्रतियोगिता मे अपराजित रहकर सरगुजा,बस्तर, रायपुर, बिलासपुर संभाग की टीम को हराकर स्वर्ण पदक जीता.

वही 17 वर्ष बालिकाओं ने फाइनल मैच मे रायपुर की टीम को 04 रन के अंतर हराकर स्वर्ण पदक जीता. स्वर्ण पदक विजेता इस टीम मे जेवरा स्कूल के पल्लवी साहू,सरिता साहू, रेशमा साहू, सुकृति निषाद, रेणुका साहू, केवरा साहू, त्रिवेणी मानिकपुरी, दीपिका निषाद ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया. दुर्ग संभाग के टीम के कोच ब्यायाम शिक्षक मृत्युंजय शर्मा थे.
सभी खिलाड़ियों को पदक जीतने पर प्रसन्नता ब्यक्त कर जेवरा स्कूल प्राचार्य सोमेश्वर देवांगन, महेन्द्र पाटिल सरपंच एवं शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष, समिति सदस्य उदय भास्कर सिंह, प्रबल सिंह ठाकुर, ब्याख्याता नीता साहू, पुष्कर भोंसले, संतोष साहू, रश्मि अग्रवाल,दीपशिखा माने, शाहिना सिन्हा, योगेश्वर देवांगन, पदमजा सिंह, मंजूषा सिंह, रौशनी गुप्ता, घनश्याम डनसेना, चिकेंद्र साहू, कविता शर्मा सहायक कोच प्रिन्स सिंह, कमल यादव आदि ने शुभकामनायें दिए है.
