स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता रायगढ़ मे 05 से 08 अक्टुबर मे सॉफ्टबाल मे दुर्ग संभाग की टीम मे शामिल जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर 19 वर्ष आयु वर्ग बालक में स्वर्ण पदक, 19 वर्ष आयु वर्ग बालिका मे रजत पदक, 14 वर्ष बालक और बालिका दोनो वर्गों मे रजत पदक जीत कर शानदार प्रदर्शन किया है.टीम मे शामिल जिले के कुल 24 बालक बालिकाओं ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया और 07 खिलाड़ियों ने स्वर्ण तथा 17 ने रजत पदक जीता है.

इनमे जेवरा विद्यालय से मयंक निषाद, संदीप पटेल, देव पाटिल, मयंक लहरे, लक्ष्य कांठले, शिकेश ने पुरे प्रतियोगिता मे अपराजित रहकर स्वर्ण पदक जीता. 19 वर्ष बालिकाओं मे जेवरा स्कूल के भोली साहू, तारनी यदु, काजल साहू, तनु यादव, भूमिका निषाद, रेणुका बंजारे एवं हाई स्कूल मटका की प्रेरणा साहू ने बढिया खेल का प्रदर्शन किया.14 वर्ष आयु वर्ग की बालक टीम मे जेवरा विद्यालय मयंक निषाद, शेखर साहू, रोशन सिन्हा, करीना, मोनिका, लक्ष्मी, फुलेश्वरी, भूमिका, विधिया कठिया स्कूल से रोहन पाटिल, जेवरी स्कूल से लिंकेश शामिल है.

दुर्ग संभाग के दल प्रबंधक एवं टीम के कोच मृत्युंजय शर्मा थे. सभी खिलाड़ियों को पदक जीतने एवं संस्था का नाम रौशन करने पर प्रसन्नता व्यक्त कर जेवरा स्कूल प्राचार्य सोमेश्वर देवांगन, महेन्द्र पाटिल सरपंच एवं शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष, समिति सदस्य उदय भास्कर सिंह, प्रबल सिंग ठाकुर, ब्याख्याता नीता साहू, पुष्कर भोंसले, संतोष साहू, रश्मिअग्रवाल, दीपशिखा माने, शाहिना सिन्हा, योगेश्वर देवांगन, पदमजा सिंह, मंजूषा सिंह, रौशनी गुप्ता, घनश्याम डनसेना, चिकेंद्र साहू, कविता शर्मा सहायक कोच प्रिन्स सिंह, कमल यादव आदि ने शुभकामनायें दिए है.