ग्राम जेवरा मे ग्राम वासियों एवं जिला सॉफ्टबॉल संघ के संयुक्त आयोजन मे जेवरा सॉफ्टबॉल प्रीमियर लीग के फाइनल मैच मे अविभा लायंस ने यश चैलेंजर्स को तीन इनिंग के रोमांचक मैच मे 03-02 के अंतर से हराकर चैंपियन बनी. वही हार्ड लाइन के मैच मे जेवरा डेविल्स और ओम पेंथर की टीम का स्कोर 02-02 रहने पर दोनो टीमों को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान के लिए विजेता घोषित किया गया.प्रतियोगिता मे बेस्ट हिटर अविभा लायंस के चेतन यदु को, बेस्ट पिचर जेवरा डेविल्स की तारनी यदु को, बेस्ट फील्डर ओम पेंथर के राजू को तथा बेस्ट कैचर यश चैलेंजर्स जानकी साहू को सम्मानित किया गया.

प्रतियोगिता के पुरुस्कार वितरण समारोह मे पूर्व सरपंच उदय भास्कर सिंह, सेवा सहकारी समिति जेवरा के अध्यक्ष प्रबल सिंह, प्रवीण सिंह, राम मुरारी सिंह, विनोद चौहान, भागवत सिन्हा, प्रवीण सिंह, मुकेश सिंह, अनिरुद्ध सिंह, अंकित सिंह, रूपेश पाटिल, राहुल योगी, लाला पाटिल पंच, अभिषेक सिंह आदि की उपस्थिति मे सम्म्पन्न हुआ.इस अवसर पर उदय भास्कर सिंह ने सभी खिलाड़ियों को आशीर्वाद देकर अच्छे खेल का प्रदर्शन् करने वाली टीमों को बधाई दिया. स्कूल के ब्यायाम् शिक्षक मृत्युंजय शर्मा ने इस आयोजन हेतु सहयोगी समस्त जनो का आभार जताया.
