
राष्ट्रीय शालेय रग्बी प्रतियोगिता 12 से 14 दिसंबर तक राजस्थान अजमेर में आयोजित हुआ. जिसमें राज्य की जूनियर बालिका रग्बी टीम को तिसरा स्थान प्राप्त हुआ. टीम में स्वामी आत्मानंद स्कूल हसदा की पांच खिलाड़ियों का भी चयन हुआ था.

छत्तीसगढ़ टीम को 48000/- रूपये का चेक प्रदान किया गया। विजेता खिलाड़ियों में हसदा स्कुल से शामिल हुए खिलाड़ियों में टिकेश्वरी निर्मलकर, गोमती यादव, तुलेश्वरी धीवर, प्रेमलता साहू, ईशा निर्मलकर शामिल थी.
खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन पर संस्था के प्राचार्य जे पी सिंह, दुष्यन्त कुमार परगनिहा, सरपंच चंद्रशेखर परगनिहा, बलि राम धीवर अध्यक्ष शाला विकास समिति, श्रीमती संध्या परगनिहा, लोकेश्वर राव व्यायाम शिक्षक, रामेश्वरी साहू, आकाश वर्मा ने बधाई दिए.
Please follow and like us: